Delhi Capitals lost by 3 wickets in Qualifier 2 between Kolkata Knight Riders vs Delhi Capitals. KKR won the match in a thrilling manner in the last over. In the last over, there was a search for a six in the last 2 balls, which KKR's search was completed by Rahul Tripathi. Delhi Capitals had snatched the match from KKR at one point of time and in the end just one ball turned the fate of the entire Delhi upside down.
कोलकत नाईट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए क्वालीफ़ायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 3 विकेट्स से हार का सामना करना पड़ा है। KKR ने अंतिम ओवर में रोमांचक तरीके से मैच को अपने नाम किया। अंतिम ओवर में आखिरी 2 गेंदों में एक छक्के की तलाश थी, जो KKR की ये तलाश राहुल त्रिपाठी ने पूरी की। दिल्ली कैपिटल्स ने एक समय पर मुकाबला KKR से छीन कर अपने नाम कर लिया था अंत में सिर्फ एक गेंद ने पूरी दिल्ली की किस्मत ही पलट कर रख दी।
#IPLFinal #DelhiCapitals #KKRvsDCQualifier2